चंदौली- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित कृषकों को धान की फसल की मिलेगा क्लेम

चन्दौली- उप कृषि निदेशक विजय सिंह ने बताया कि दिनांक 11 से 13 दिसम्बर को जनपद में असामयिक वर्षा होने से धान की खड़ी फसल एवं काटकर खेत में पड़ी धान की फसल को क्षति हुई है। क्षति का कवरेज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत होने बीमित कृषकों को क्लेम मिलेगा लेकिन कटाई के बाद खेत में पड़ी फसल के लिए कृषकों को 72 घण्टे के अन्दर अपना दावा यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेश कम्पनी को व्यक्तिगत रूप से करना होगा। जनपद के किसान भाइयों से अपील है कि धान की कटाई के बाद खेत में पड़ी फसल की क्षति के संबंध में अपना दावा 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नं0 1800120909090 तथा जनपद स्तर पर बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि श्री मिथिलेश कुमार पाण्डेय मो0 नं0 9695087879 तथा श्री पवन राय मो0 नं0 9455153539, 8112696266 को दूरभाष एवं वाट्सएप के माध्यम से कर सकते है। अपने निकटतम राजकीय कृषि बीज भण्डार पर भी अपना दावा लिखित में कर सकते है। तथा उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय जो तहसील स्तर पर स्थापित है वहाॅ भी अपना दावा प्रस्तुत कर सकते है। उप कृषि निदेशक कार्यालय में भी आकर अपना दावा पत्र दें स्वीकार किये जायेगे।