बीयर गोदाम के गार्ड की अज्ञात बदमाशों ने की हत्या।

कासगंज। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात इस्माइलपुर रोड स्थित बीयर के गोदाम पर तैनात गार्ड की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरणों की भी बदमाशों ने तोडफोड कर डाली। परिजनों ने रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस के साथ ही फोरेंसिंक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
शहर कोतवाली की दुर्गा कालोनी निवासी उमेश मूल निवासी भगवंतपुर ढोलना तहसील से अमीन के पद से रिटायर्ड थे। कुछ दिन पूर्व उन्होंने इस्माइलपुर रोड स्थित इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित बीयर के गोदाम पर गार्ड की नौकरी लगा ली। बीती देर रात अज्ञात बदमाश बीयर गोदाम में घुस गए। गार्ड उमेश के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बदमाशों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और फरार हो गए। जानकारी के बाद पहुंचे परिजनों में उमेश को मृत देखकर कोहराम मच गया। परिजनों ने अज्ञात बदमाशों पर रंजिशन हत्या करने आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। डॉग स्कवायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वर्जन-
देर रात्रि पुलिस को औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम के गार्ड की हत्या की जानकारी मिली। उन्होंने मौका मुआयना किया है। हत्या किसी भारी वस्तु के सिर पर प्रहार से हुई है। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे को टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी।