चंदौली- पुलिस ने युवती की निर्मम हत्या मामले में किया बड़ा खुलासा,प्रेमी सहित हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार 

चंदौली पुलिस ने युवती की निर्मम हत्या मामले में किया बड़ा खुलासा,प्रेमी सहित हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

अलीनगर- थाना क्षेत्र के बसंतू की मड़ई के पास हाईवे किनारे बीते 12 अगस्त को 20 वर्षीय युवती की सड़ी लाश मिली थी। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त अंजली पटेल निवासी अचितपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर के रूप में की। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अलीनगर पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपित और उसके साथी को सैयदराजा से गिरफ्तार कर लिया। मृतका के सिरफिरे प्रेमी ने ही अवैध संबंधों के शक में युवती की निर्मम हत्या कर दी थी। सीओ सदर अनिल राय ने चार्ज संभालने के बाद ही घटना के खुलासे में दिलचस्पी दिखाई और पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा


मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हत्यारोपित गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी मो. शहबाज राइन ने पूछताछ में बताया कि विगत दो वर्ष पहले फेसबुक के जरिए उसकी मृतका अंजली से जान पहचान हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। लेकिन शक्की मिजाज शहबाज को लगता था कि अंजली का संबंध अन्य युवक से भी है। इस बात को लेकर वह अंजली से झगड़ता रहता था। 10 अगस्त को अंजली कालेज जाने का बहाना बनाकर प्रेमी शहबाज से मिलने जमानिया चली गई। शहबाज उसे अपनी बाइक पर पूरे दिन घुमाता रहा। उसने बाइक की डिग्गी में पत्थर भी रखा था। वह प्रेमिका के अन्य युवक से संबंध के बारे में जानना चाहता था। शाम हुई और युवती ने घर जाने की बात कही तो शातिर शहबाज ने अपने गांव के ही दोस्त की स्कार्पियो किराए पर ली ड्राइवर अशोक कुशवाहा के साथ अंजली को बैठाकर मिर्जापुर के लिए निकला। उसने बाइक की डिग्गी में रखा पत्थर भी स्कार्पियो की सीट के नीचे छिपाकर रख दिया। रास्ते में दोनों में पुरानी बातों को लेकर बहस होने लगी। झगड़ा बढ़ा तब शहबाज ने पत्थर के टुकड़े से अंजली के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। अधिक रक्तश्राव से युवती की मौत हो गई। शहबाज और अशोक ने रात के अंधेरे में बसंतू की मड़ई के पास युवती के शव और उसके बैग को झाड़ियों में फेंक दिया और भाग निकले। पुलिस टीम में थाना प्रभारी संतोष सिंह, निरीक्षक राजीव सिंह, रमेश यादव, अजीत कुमार सिंह, आनंद सिंह, अमित यादव, राणा सिंह, नीरज सिंह व सुनिल शामिल रहे।