चंदौली-पुत्र व पुत्री की मौत के बाद सदमे में पिता ने भी दूसरे दिन इलाज के दौरान तोड़ा दम 

पुत्र व पुत्री की मौत के बाद सदमे में पिता ने भी दूसरे दिन इलाज के दौरान तोड़ा दम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- नगर के कसाब महाल निवासी अब्दुल हमीद ने गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही अभी एक जख्म भरा नहीं था कि परिवार वालों पर दूसरा भारी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के अनुसार अब्दुल हमीद की मौत अपने पुत्र पुत्री की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे में हुई है।

बता दें कि बुधवार की दोपहर एक रिश्तेदारी में जाते समय अब्दुल हमीद के पुत्र आफताब व पुत्री समा बानो की रेवसा गांव स्थित नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। वही इसकी जानकारी पिता अब्दुल हमीद को हुई तो अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद रुको काफी गहरा सदमा लगा और भी से उनकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई। जहां परिवार के लोगों ने उन्हें नगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन पुत्र और पुत्री की मौत के सदमे में इलाज के दौरान उनकी गुरुवार को सुबह मौत हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है। पूरे कसाब महाल कॉलोनी में मातम छा गया।