कानपुर-और अब रिन्द नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप

कानपुर-और अब रिन्द नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप
� � � � � कानपुर! रिद नदी उफनाने से औद्योगिक क्षेत्र में घुसा पानी भरना सुरू हो गया है पिछले एक सप्ताह से रुक रुक कर हो रही बारिश ने क्षेत्र के हालात बदतर कर दिए हैं बारिश के कारण रिद नदी उफनाने से क्षेत्र के कई गांवों के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र रनियां की फैक्ट्रियों में पानी घुस गया इससे उत्पादन पर असर पड़ा है वहीं प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना शुरू कर दिया है
� � � � � � अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अतंर्गत रायपुर देवकली इटालिया के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र रायपुर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं रिद नदी में उफान के कारण घंटे दर घंटे जलस्तर बढ़ रहा है इससे रायपुर क्षेत्र में रिहायशी इलाके में पानी भर जाने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही इटालिया गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आने से लोगों का संपर्क टूट रहा है जबकि देवकली के आस पास तैयार सब्जी की फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी है वहीं बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है गांव के अशोक भोला अरुण विनोद सहित अन्य लोगों ने बताया कि फसले जलमग्न होने के साथ ही पशु चारे की समस्या भी खड़ी हो रही है इसके साथ ही रायपुर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में पानी घुसने से उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा है स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को रायपुर के प्राथमिक विद्यालय के साथ ही अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है रविवार को बीडीओ अशोक कुमार ने प्रधान प्रतिनिधि राजा सिंह के साथ लोगों राशन वितरित कराया गया
� � � � � � �2018 में भी रिद नदी का जलस्तर बढ़ने से देवकली इटालिया रायपुर गांव की स्थिति बिगड़ गई थी तीन साल बाद फिर वही स्थितियां फिर से बन गई है इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष है ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई होती तो दोबारा ऐसे हालात न बनते वही यही बाढ़ आगे बढ़ते हुए संभुआ परौली विरसिंहपुर ईटारोरा बरुई देवपुरा आदि तट वर्ती गांव मे बाढ़ का असर साफ नजर आ रहा है जब कि तहसील घाटमपुर औक नर्वल का प्रसाशन पूरी तरह सोया हुआ है जब बाढ़ लाखों का नुकसान सुरू कर देगी तब प्रसाशन के कान जूं रेगना सम्भव है यही तो हर बार देखने को मिलता है और वही होगा !!