चंदौली -जनपद में यहां देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश किया गया गिरफ्तार तो दूसरा हुआ फरार

चंदौली जनपद में यहां देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश किया गया गिरफ्तार तो दूसरा हुआ फरार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सदर- कोतवाली क्षेत्र के कटशीला मोड़ के पास रविवार की देर रात 12:00 बजे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा। बताते चलें कि पुलिस द्वारा चलाई जा रही चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार बदमाश को टॉर्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया तो एक बदमाश मौके से भाग निकला जबकि दूसरे ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। वह बदमाश द्वारा चलाई गई गोली सदर कोतवाल के वाहन को टच करते हुए निकल गई। नहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जो कि बदमाश के पैर में लगी और वही घायल बदमाश को धर दबोचा गया और तत्काल जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जबकि पुलिस ने मौके से असलहा और बाइक भी कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही थी इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस भी क्षेत्र में जांच कर रहे थी कि कटसिला मोड़ के पास दो बाइक से 2 लोग आते दिखाई दिए। जब चेकिंग करने के लिए पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो एक बदमाश सकलडीहा की तरफ भाग निकला जबकि दूसरे ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जहां बदमाश द्वारा चलाई गई गोली सदर कोतवाल के वाहन पर लगी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लग गई जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे धर दबोचा और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि बदमाश की पहचान गाजीपुर जनपद निवासी पीयूष सिंह के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ कई आपराधिक और संगीन मामले दर्ज हैं। मयूर बताया कि 2018 में मुगलसराय के तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने पीयूष सहित आधा दर्जन बदमाशों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्होंने बताया कि यह पिछले कुछ वर्षों से वाराणसी को अपना ठिकाना बनाए हुए था और क्षेत्र में अपराधों सहित बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था। वहीं मुठभेड़ की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी अमित कुमार,ने घटना के बाबत जानकारी लेकर जांच में जुट गए हैं । इस दौरान एडिशनल एसपी दयाराम, सीओ रामवीर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।