चंदौली- जनपद में एसपी ने 16 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर, इतने लोगों को मिली चौकी की कमान

चंदौली जनपद में एसपी ने 16उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर, इतने लोगों को मिली चौकी की कमान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली- जनपद में आगामी त्योहारों एवं चुनाव के मद्देनजर जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने एवं अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों का तबादला कर उनके कार्य क्षेत्रों में फेरबदल कर इधर से उधर किया जा रहा है। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार की देर रात को 16 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिसमें पांच चौकी पर नए प्रभारियों की नियुक्त किया।

बताते चलें कि पुलिस लाइन में तैनात कृष्ण कुमार गुप्ता को मुगलसराय से कोतवाली के ही जलीलपुर चौकी का प्रभारी बनाया। वहीं सैयदराजा थाने मैं तैनात वरिष्ठ एसएसआई संजय कुमार को मुगलसराय कोतवाली के औद्योगिक नगर चौकी का प्रभारी बनाया।बबुरी थाने में तैनात उपनिरीक्षक देवेंद्र साहू को अलीनगर थाना के भूपौली चौकी का प्रभारी बनाया।वहीं पुलिस लाइन में तैनात महमूद आलम को धीना थाना के कमालपुर चौकी का प्रभारी बनाया। वही कदंवा थाने में तैनात सत्येंद्र कुमार को नौगढ़ थाने के हरियाबाध चौकी का प्रभारी बनाया। वही जगदीश प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, जय शिव को पुलिस लाइन से थाना चकरघट्टा, मीरा यादव को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, दीप नारायण आर्य को पुलिस लाइन से थाना इलिया, शिवानंद वर्मा को पुलिस लाइन से थाना साहबगंज, नीरज सिंह को चौकी प्रभारी हरियाबाध थाना नौगढ़ से थाना अलीनगर, संतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना अलीनगर, केशव प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से थाना धीना, श्रीकांत यादव को पुलिस लाइन से थाना धीना, हरिशंकर यादव को पुलिस लाइन थाना कंदवा भेजा गया है।