चंदौली-जनपद में यहां इस मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्याएं

चंदौली-जनपद में यहां इस मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सुनी जनता की समस्याएं

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्र तथा प्रत्येक प्रदेश में आम जनता की समस्याएं को सुनकर उनके निस्तारण तथा उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तमाम टीम गठित की गई है जिस आधार पर लगातार कार्य चल रहा है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक टीमों के पदाधिकारी आम जन तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराने में लगे हुए हैं।

उसी क्रम में शनिवार को चंदौली जनपद के नेगुरा गांव में मिशन मोदी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी सिंह राय एडवोकेट ने अपने निवास स्थान पर गांव सहित क्षेत्र के 20 लोगों की मां की समस्याओं को सुनकर कई मामलों को मौके पर ही विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निस्तारण कराया और कई मामलों को अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याएं अवगत करा कर उन्हें निस्तारण कराने का एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का लोगों को आश्वासन दिया। वही विजयलक्ष्मी सिंह ने बताया कि भाजपा यह लक्ष्य है कि प्रत्येक योजनाएं आम जनता वर्क गरीब लोगों तक पहुंचाई जा सके जिसके तहत लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है और उसका निस्तारण कराया जा रहा है इनको आवाज पेंशन इत्यादि की सुविधाएं नहीं है संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान मीनू कनौजिया, संजू चौहान, सोनी, भरत चौहान, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।