जे.ई का जांच के बाद जेल जाना तय दिखाई दे रहा है रामकान्त पाडेण्य जिलाधिकारी

चांदपुर: जिलाधिकारी ने नगर पालिका चांदपुर कार्यालय में पहुंचकरविभिन्न फाइलों की बारिकी के साथ निरीक्षण करते हुए अनेक खामियों पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई से कहा कि तालाबों की निकली मिट्टी जो खाद होती है उसकी रायल्टी पालिका में जमा कराये.उसे फ्री में न उठवायें शहर में शंकर मूर्ति से बाजार बजरिया .व पतियापाडा़ ,नगर पालिका गेट से फब्बारा तिराहे तक पालिका द्वारा ठेकेदारों से बनावायी गई सडकों में जमकर भष्ट्राचार हुआ है लिहाजा  तीनों सड़कों का पेमेन्ट हो चुका हो तब रिकवरी करके तीनो उपरोक्त सड़कों को दौबारा नये सिरे से३१मार्च से पहले नगर पालिका बनवाये .नजूल की जमीन का शीघ्र आवंटन किया जाना चाहिए. जिससे गरीबों को लाभ मिल सकें ,विभिन्न कारणों से हाई कोर्ट में चल रहे पालिका के मुकदमों की पैरवी ध्यान पूर्वक हो.ऐसा होने से पता चलेगा कि कहीं मुकदमें खारिज होने के बाद भी वकील अपना मेहनता पालिका से वसूल कर रहे हो.नालों के निर्माण में ठेकेदार द्वारा की गई मनमानी और कर दिये गये पेमेन्ट की रिकवरी तुरन्त की जांय.पालिका की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पैरवी कर रहे वकील को सचेत करे.यदि वर्तमान वकील दो माह में अदालत से पालिका की भूमि पर कब्जा का निर्णय कराने में सक्षम न हो तब वकील को ही बदल दें शहर में बढते अतिक्रमण पर डीएम पाडेण्य साहब ने  एसडीएम घनश्याम वर्मा से कहा कि हर हाल में शहर से अतिक्रमण को अपनी मौजूदगी में हटवा दें .एक खालिद नामक व्यक्ति ने पीएम आवास योजना में जियो टेग करने वाले रिंकू नामक व्यक्ति की दस हजार रूपये मांगे जाने की लिखित में दी गई शिकायत देखते ही ङीएम साहब ने जैसे ही उसे तलब करने की बात कही, तभी पालिका के ई.ओ अनुज कौशिक ने डीएम साहब से कहा जियो टेग की पूरी टीम की शिकायत है कि पीएम आवास योजना में मकान बनवाने की  जियो टैक कराने के नाम पर दस दस हजार रूपये टीम के लोगों द्वारा मांगे जाने की शिकायतें रोज आ रही है.जो गरीब देने में सक्षम नहीं उन्हे जियो टैग की टीम के लोग परेशान कर रहे है और प्रधान मंत्री की इस महतवकांशी योजना को बदनाम किया जा रहा है यानि यह योजना खुलकर भष्ट्राचार की भेंट चढ चुकी है डीएम साहब ने पूछा कि क्या नगर में आप लोगों ने पशुओं को घूमते देखा इस पर पालिका कार्यालय में मौजूद लोगों ने मना कर दिया डीएम साहब ने सरकारी गौशाला के बारे में पूछा की सर्दी के मौसम में गौवंश का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.पालिका ई.ओ साहब का कहना था .गौवंशों का सर्दी में पूरा इंतजाम किया गया है