चंदौली- जनपद में सपा के वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हो गए धनबली तो दूसरी और काम नहीं आ सका पूर्व सांसद का ड्रामा

चंदौली जनपद में सपा के वोटों में सेंध लगाने में कामयाब हो गए धनबली तो दूसरी और काम नहीं आ सका पूर्व सांसद का ड्रामा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर जहां भाजपा और सपा के बीच आमने-सामने की टक्कर होने की चर्चाएं चल रही थी।लेकिन भाजपा प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा ने एकतरफा चुनाव जीता और इसमें समाजवादी पार्टी की शर्मनाक हार गई। वही आपको बता दें कि चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी के ज्यादा जिला पंचायत सदस्य की जीत हुई थी और वह बहुमत के करीब हुई थी लेकिन बहुमत हासिल नहीं कर पाई उससे करीब जाकर ही मात्र 5 वोटों में ही सिमट गई। वहीं भाजपा प्रत्याशी दीनानाथ शर्मा ने 12 से लेकर 30 वोटो तक का सफर तय किया। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान चंदौली जनपद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धनबली कहे जाने वाले किंग मेकर छत्रबली सिंह लगातार जिला पंचायत सदस्यों के यहां करते रहे और उस दौरान इन्होंने भाजपा सहित समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के यहां भी पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वोटों में सेंध लगाने का काम किया। जिसमें पिछले कुछ दिनों समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंचने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लेकिन वहीं जिला पंचायत सदस्य ने वायरल फोटो को साफ साफ नकार दिया था।लेकिन वहीं अब चुनाव संपन्न होने के बाद यह साफ जाहिर होता है कि धनबली समाजवादी पार्टी के वोटों में सेंध लगाने में कामयाब रहे। तो वहीं दूसरी और चुनाव की रात जिला पंचायत सदस्यों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का ड्रामा देखने को मिला था और रामकिशुन यादव जिला पंचायत सदस्य के पैर पकड़ते रहे इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था लेकिन चुनाव के दिन उनका ड्रामा काम नहीं आया और बहुमत के करीब होने के बाद ही समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई।