भिलाई की जया रेड्डी को मिला तेजस्विनी अवार्ड

राजनीति से समाज सेवा, फैशन फील्ड, दो बार पार्षद रह चुकी जया रेड्डी समाज सेवा में लगी रहती है जया रेड्डी की कहानी राजनीति से समाज सेवा की ओर अग्रसर है साह ही फैशन फील्ड से भी जुड़ी हुई है अपने एरिया की दो बार पार्षद रह चुकी है जया रेड्डी जी अब  राजनीति छोड़ समाज सेवा में  अपना समय व्यतीत कर रही है छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल गर्ल्स टीम की मैनेजर है और 9 नेशनल प्लेयर खेल चुकी है उन्हें फैशन फील्ड  में दीवा इंडिया आफ इंटरनेशनल फोटोजेनिक फेस 14 जून 2019 को मिला, ब्यूटी आईकान इंडिया आंध्र प्रदेश 18 अगस्त 2019 को किताब मिला शादी 1 दिसंबर को उन्हें एशिया 2019 क्लासिक इंडिया का खिताब हासिल हुआ जया रेड्डी जोकि एनजीओ जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर है जया महिला सहकारी साख मर्यादित बैंक की चेयरपर्सन है साथी साथ प्रिमूला महिला तेलगु समाज की अध्यक्ष जिसमें 565 सदस्य हैं जया ने अभी तक कुल 120 स्व सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन करवाया है इसके अलावा भी बहुत सारी संस्थाओं से जुड़ी है महिलाओं को रोजगार दिलाने और उनको समाज में आगे बढ़ाने के लिए कार्यरत है यह के साथ न केवल उनके घर के आसपास की बल्कि और विभिन्न जगहों से महिलाएं जुड़ी है गत वर्ष उन्होंने एक मुहिम चलाई है जो आपकी हर महिलाओं की समस्या है सेनेट्री पेड़ इसकी महंगाई सामान्य परिवार के लिये समस्या बन गयी है इस समस्या को कुछ हद तक कम करने के लिए काम कर रही है लाइफ केअर जो जया रेड्डी के साथ मिलकर अन्य 700 महिलाए काम कर रही है 39 रुपये का सेनेट्री पैड को 24 रुपये में उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटी हुई है  ये मुहिम केवल रायपुर में ही नही बल्कि गाव गाव में जाकर चलाई जा रही है जया रेड्डी गरीब और बेसहाय महिलाओं की मदद के लिये हमेशा तैयार रहती है