चंदौली- यहां विकास खण्ड परिसर में किया गया दवाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन,

चंदौली- यहां विकास खण्ड परिसर में किया गया दवाई किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- दीनदयाल नगर में विधायक साधना सिंह ने रविवार को नियामताबाद ब्लाक परिसर में कोविड-19 लक्षणों से युक्त 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दवाई-किट के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

आप को बता दें कि निगरानी समितियों के सदस्यों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से दवाई-किट का वितरण गांव-गांव में घर-घर तक किया जाना है। कोरोना की जंग में हर जीवन अनमोल अभियान के तहत विधायक साधना सिंह ने इस पहल की शुरुआत चन्दौली में की है।

विधायक साधना सिंह ने कहा के लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री जी की ओर से प्रत्येक दिन अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार से 18 साल से कम उम्र के उन बच्चों के लिए, जिनमें कोविड-19 के लक्षण पाए जा रहे हैं नि:शुल्क दवाइयां पहुंचाने की जिम्मेदारी निगरानी समितियों को सौंपी गई है। जनपद में निगरानी समतियों के सदस्यों को इन दवाइयों के गांव-गांव वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

योगी सरकार ने मानसून को देखते हुए भी मौसमी व मच्छर जनित बीमारियों से लड़ने की पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। सरकार किसी भी कीमत पर जीवन और जीविका को उत्तर प्रदेश में प्रभावित नहीं होने देना चाहती है


*उम्र के आधार पर बनाये हैं चार वर्ग, सबके लिए अलग-अलग किट*
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर की पहले से ही तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में 18 वर्ष से कम आयु के लक्षण युक्त बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से समस्त जनपदों में निःशुल्क दवाई किट का वितरण करने का विशेष कार्यक्रम शुरू हो रहा है।

18 वर्ष से कम आयु के कोविड-19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों में (0-1 वर्ष, 1-5 वर्ष, 5-12 वर्ष तथा 12-18 वर्ष ) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है। इस कार्यक्रम से 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवाई किटें वितरित की जाएंगी।