पत्रकारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी पर मकान उपलब्ध करायें जाये डॉ ओमकार गुप्ता एंटी करप्शन मूवमेंट भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष

मझोले पत्रकारों के कल्याण एवं उनकी जीवन शैली में गुणात्मक सुधार लाने के लिए एन्टी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा ओमकार गुप्ता ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की सेवा में एक मांगपत्र प्रेषित करते हुए शीघ्र पूरा करने की गुहार लगाई है।
डा गुप्ता ने कहा है कि मझोले पत्रकार अपनी जानपर खेलकर समाचार संकलन का कार्य करते हैं लेकिन इन पत्रकारों को सरकार की ओर से न तो सब्सीडाइड कागज मिलता है और न ही सरकार से कोई अनुदान प्राप्त होता है।
डा गुप्ता ने कहा है कि इन पत्रकारों को प्रयाप्त मात्रा में आर्थिक अनुदान प्रति माह मुहैया कराया जाये।
इन पत्रकारों को एक करोड़ रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जाये जिसकी किश्ते सरकार वहन करे।
पत्रकारों को रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी पर मकान उपलब्ध करायें जाये।
पत्रकारों के लिए और पत्रकारों के आश्रितों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाये ताकि वे निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें।
पत्रकारों के बच्चों को पत्रकारों की सुविधा के अनुसार निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाये।
पत्रकारों को समाचार संकलन करने जाने के लिए कन्वैन्स मुहैया कराया जाये।