समाज में फैली बुराई और कुरीतियों को केवल परमेश्वर कबीर साहिब जी के ज्ञान से ही दूर किया जा सकता है ..संत रामपाल जी महाराज

मेरठ , कंकरखेड़ा

अतुल फार्म हाउस खिरवा रोड मेरठ
जिला मेरठ में 07 जुलाई 2024 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में जिला स्तरीय मासिक सत्संग (एलईडी) के माध्यम से आयोजन किया जायेगा ।

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज अपने सत्संगों के माध्यम से बताते हैं कि हम परमेश्वर कबीर साहेब जी द्वारा बताएं आध्यात्मिक ज्ञान से संपूर्ण स्वच्छ समाज की नींव रख सकते है ।

जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज पवित्र सर्वधर्मो के पवित्र सतग्रंथो में छुपे गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए समाज में फैली बुराइयां व कुरीतियां जैसे : चोरी ,रिश्वतखोरी , भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा से आए दिन हो रहे अपराधो को अपराधों को केवल आध्यात्मिक ज्ञान और सत भक्ति द्वारा ही रोका जा सकता है ।

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य आज की शिक्षित समाज को परमेश्वर कबीर साहिब जी की विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित करना व सतभक्ति देकर मानव समाज मोक्ष प्राप्त की विधि बताना है।
और युवाओं में नैतिक व आध्यात्मिक जागरूकता लाकर समाज से जाति पति का भेदभाव को मिटाना और समाज को हर प्रकार के नशे दूर करना व समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से खत्म करने के बारे में जोर देते हुए सत्संग का आयोजन रखा गया है।

*सतसंग स्थल*
अतुल फार्म हाउस
*खिरवा रोड बाई पास*
*(मेरठ) उत्तर प्रदेश*

*दिनांक 07/07/2024*
*समय- प्रातः 09:30 बजे से*
*दिन - रविवार*

संपर्क:
विनीत दास +916398244776
राजेंद्र दास +919045249608

सतगुरु देव जी की जय
🙇🏻?♂️सत साहिब जी 🙇🏻?♂️