मां के साथ खेत पर गए तीन वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाने का प्रयास किया

राफे अंसारी /   बढ़ापुर: अपनी मां के साथ खेत पर गए एक तीन वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाने का प्रयास किया बच्चे के रोने एवं गुलदार के गुर्राने की आवाज पर  खेत के आसपास काम कर रहे किसानों ने गुलदर का मुकाबला कर नन्हीं सी जान को गुलदार के चुंगल से बचा लिया जिसको उपचार के लिये मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर बच्चे की हालत चिन्तांजनक बताई जा रही है इससे पूर्व में भी एक अन्य बच्चे पर भी गुलदार ने हमला कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया था गुलदार के लगातार हो रहे हमले से इलाके में दहशत का माहौल है इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है तथा गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा लगाया गया है शीतकाल के शुरू होते ही नदी किनारे बसे गांवो में गुलदार की दस्तक ने लोगो की नींद उड़ाकर रख दी परंन्तु गुलदार द्वारा एक के बाद एक घटना किये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है खेत पर काम करने गई महिला रूबी के साथ उसका 3 वर्षीय पुत्र कृष्णा पुत्र रविंद्र सिंह भी उसके साथ ही खेत पर गया था जिस समय रूबी खेत पर गन्ने की फसल काट रही थी उसी समय घात लगाए बैठे गुलदार ने 3 वर्षीय मासूम को अकेला देखकर उसको अपना निवाला बनाने का प्रयास किया जिसके चलते हुए बच्चे के रोने की आवाज एवं गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनकर मासूम के दादा पृथ्वी सिंह व पास में काम कर रहे किसान तेजपाल सिंह व अन्य किसानों ने गुलदार का मुकाबला कर बमुश्किल गुलदार के चुंगल से मासूम कृष्णा को तो छुड़वा लिया परंतु तब तक गुलदार मासूम कृष्णा पर ताबड़तोड़ वार कर चुका था जिसके चलते हुए कृष्णा के गर्दन एवं मुह पर गहरे जंख्म हो चुके थे आनन-फानन में परिजन उसको उपचार के लिए पास के ही एके अस्पताल लेकर गए परंतु हालत चिंताजनक देखते हुए मासूम कृष्णा को उचित उपचार के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर चिकित्सकों ने कृष्णा की हालत चिंताजनक बताई है ग्रामीणों की मानें तो करीब 2 सप्ताह पहले गांव के ही एक 5 वर्षीय मासूम दक्ष को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाने का प्रयास किया था गुलदार द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों से जहां एक और किसान चिंतित हैं वहीं दूसरी ओर इलाके में दहशत का माहौल होने के चलते हुए लोगों में वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है जबकि बढ़ापुर वन रेंज के कार्यवाहक रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सूचना मिलने पर तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में कांबिंग कराई गई गुलदार की खोजबीन के लिए सर्च अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है शीघ्र अति शीघ्र गुलदार को पकड़ लिया जाएगा तथा ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाई जाएगी।