बर्तन चोरी करने वाला आरोपी को रजगामार पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

कोरबा-प्रार्थी दारासिंह कंवर पिता महेतराम कंवर उम्र 24 वर्ष सा. केराकछार नवाडीह 22 जून को प्रातः उपस्थित चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह 21 जून को रात्रि में खाना खाकर परिवार सहित घर में दरवाजा बंद कर सोया था। रात्रि करीब 3:00 बजे रजगामार का राजू चौहान इसके घर के दरवाजा खोलकर घर अंदर घुसकर घर में रखे कांसा का बर्तन थाली 01 नग, लोटा 04 नग, मलिया 02 नग कीमती 5400/रू करीबन को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क 283/2021 धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व डीएसपी रामगोपाल करियारे , थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के दिशा निर्देशन पर प्रकरण सदर के आरोपी का तत्काल पता तलाश किया गया जो आरोपी राजू चौहान अपने सकूनत पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अपराध के संबंध में पुछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा चोरी की मशरूका कांसा का बर्तन थाली ,लोटा, माली को अपने घर में रखना बताया गया जिसके बताये अनुसार उसके कब्जे से पेश करने पर थाली 01 नग, लोटा 04 नग, मलिया 02 नग कीमती 5400/रू करीबन एवं अपराध में प्रयुक्त 01 नग सायकल को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी राजू चौहान पिता राजाराम चौहान उम्र 28 वर्ष 22 जून को विधिवत गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया है।आरोपी की गिरफ्तारी के धरपकड़ में चौकी प्रभारी एन.एल. राठिया , प्र.आर. 285 नंदलाल टडन, आर. 269 रूपम सिंह, आर. 718 अजयरत्न कुर्रे का विशेष योगदान रहा।