सर्राफा ब्यबसाई हुआ ठगी का शिकार, 6 अंगूठी लेकर शातिर फरार

कासगंज: शहर के एक सर्राफा ब्यबसाई को शातिर ने ठगी का शिकार बना लिया। शातिर ठग सर्राफा ब्यबसाई से 6 अंगूठी लेकर फरार हो गया। सर्राफा ब्यबसाई ने ठगी के संबंध में कोतवाली कासगंज में तहरीर दी है।

सर्राफा ब्यबसाई राजकुमार जाखेटिया ने कोतवाली कासगंज में तहरीर देकर बताया है कि सोमवार को उनकी बिलराम गेट स्थित सर्राफे की दुकान पर एक व्यक्ति आया जिसने कुछ अंगूठी देखी, जिसमे से 22 ग्राम बजन की 6 अंगूठी उस व्यक्ति ने घर पर दिखाकर पसन्द कराने की बात कही और अमानत के तौर पर 1 सोने जैसा दिखने वाला हार उनके पास रख गया। काफी देर तक जब वह व्यक्ति वापिस नही आया तो उनके द्वारा अमानत बतौर रखे हार को चेक किया गया, जिस पर वह हार सोने की पॉलिश का निकला। तब उन्हें खुद को ठगे जाने का एहसास हुआ। सर्राफा ब्यबसाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठगे जाने का पूरा मामला भी रिकार्ड हुआ है। जिसकी वीडियो और फ़ोटो भी सर्राफा ब्यबसाई ने पुलिस को दी है।

सर्राफा ब्यबसाई ने कोतवाली कासगंज में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।