पेंशन के नाम पर कर्मचारीयो की कमाई को शेयर बाजार में उडाया जा रही 

बिजनौर: जिला चिकित्सालय बिजनौर के ब्लड बैंक परिसर में ऑल टीचर्स एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन(अटेवा) उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर के के तत्वाधान में डॉ रामाशीष सिंह जी की तृतीय शहादत एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री करतार सिंह के संचालन में बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि संदीप बडोला प्रदेश अध्यक्ष उप्र डिप्लोमा फार्मिसिष्ट एसोसिएशन कहा नई पेंशन व्यवस्था में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के बाद नियमित व निश्चित आय की गारंटी नहीं है हमारे भविष्य की  सुरक्षा रूपी पेंशन की गारंटी उन कंपनियों पर निर्भर है जो शेयर बाजार में विश्वास करते हुए, देश के कार्मिकों की मेहनत की कमाई को शेयर बाजार में लगाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है विशिष्ट अतिथि चन्द्रहास सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा ने कहा कि 7 दिसंबर 2016 को पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए डॉ राम आशीष जी की शहादत हुई थी जो शहादत किसी भी कीमत पर बेकार नहीं जाएगी डॉ रामाशीष जी की शहादत के बदौलत आज पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा राष्ट्रव्यापी बना जिसकी आज संसद से सड़क तक गूंज है जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा 2005 के बाद में शिक्षक कर्मचारियों अपने भविष्य की सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए चिंतित है क्योंकि उनके वेतन से काटे वाली धनराशि की गारंटी सरकार स्वयं न लेते हुए निजी कंपनियों को देकर कार्मिको को गुमराह करने का काम कर रही है संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था मैं जरा भी अच्छाई होती तो इस देश के जनप्रतिनिधि (सांसद, विधायक) सबसे पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था को छोड़ते हुए नई पेंशन व्यवस्था को लेते उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश कुमार रवि ने कहा आज सरकार का भी देश की सुशासन व्यवस्था के लिए एक देश एक विधान का नारा है तो फिर इस देश के पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारियों को देश के सांसदो विधायकों के जैसी पेंशन व्यवस्था क्यों नहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था को हासिल करने के लिए पूर्ण संगठित होकर संघर्ष करना होगा अटेवा जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा आज डॉ० रामाशीष जी की तृतीय शहादत पर राष्ट्रीय आह्वान पर देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर अर्धसैनिक बलो के सैनिकों के नाम रक्तदान किया गया है बैठक में महिला विंग जिला अध्यक्ष कामिनी दिवाकर रक्तदान प्रभारी उमेश राजपूत सह प्रभारी कमलनी अग्रवाल अलका रानी सुमिति मिनाक्षी चौधरी  मीना सिंह रश्मि चौहान कौशल उर्वशी चौहान हेमंत चौधरी निश्चल भटनागर मिथिलेश वर्मा संजीव कुमार गौरव गौड़ प्रदीप त्यागी चंद्रवीर सिंह रामकुमार अमरदीप जयप्रकाश पाल जाकिर हुसैन सतवीर सिंह संदीप कुमार यशपाल सिंह सुधीर कुमार प्रदीप कुमार रामवीर सिंह नरेंद्र सिंह रविंद्र कुमार विशेष कुमार भूपेंद्र कुमार अभय कुमार विजय कुमार यादव हाजी दानिश भूपेंद्र चौधरी ज्ञानेंद्र चौधरी प्रदीप कुमार  विनोद यादव सुनील कुमार तेजपाल सिंह प्रदीप कुमार सिंह रामकुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।