पढ़ें कहां बैठा दरोगा जी के कुसी पर अजगर तब क्या हुआ

पढ़ें कहां बैठा दरोगा जी के कुसी पर अजगर तब क्या हुआ प्रयागराज के नैनी थाने में पकड़कर लाया गया अजगर दारोगा की कुर्सी पर चढकर बैठा  प्रयागराज। जनपद के नैनी थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार कि शाम अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला जब एक लगभग 12 फीट का अजगर दारोगा की कुर्सी पर जाकर लिपट गया। पुलिसकर्मियों की नजर पडी तो सभी के हाथ पांव फूल गए। थाना परिसर में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। दहशत में लोग थाना परिसर से बाहर निकल आए। थाने में काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। आखिर में वनकर्मियों को बुलाया। वनकर्मियों ने अजगर को पकडा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गंजिया गांव में शनिवार दोपहर करीब 12 फिट का अजगर दिखने पर लोगों ने नैनी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से अजगर को पकड़ कर बोरे में भर लिया गया। इसके बाद अजगर को बोरे भरकर नैनी थाने लाया गया। अजगर को थाना परिसर में रखकर पुलिसकर्मियों ने वन विभाग को सूचना दे दी गई।पुलिसकर्मियों ने वनविभाग को सूचना देकर अपने काम में लग गए। वनकर्मियों को आने में कुछ देर हुई। इसके बाद कुछ पुलिस कर्मियों ने देखा कि अजगर बोरे से बाहर निकल आया है। रेंगते हुए दारोगा की कुर्सी के पास पहुंच गया और दारोगा की कुर्सी पर चढकर बैठ गया। यह देख कर नैनी थाना परिसर में खलबली मच गई। लोग दहशत में आ गए। वन कर्मियों को दोबारा फोन किया गया। तब थाने में पर पहुंचे वनकर्मी रामचंद्र ने अजगर को पकड़कर बोरी में कैद किया। तब जाकर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली।