वाराणसी- जीवन में लोगों को पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी- समाजसेविका नेहा दुबे 

वाराणसी- जीवन में लोगों को पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी- समाजसेविका नेहा दुबे�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी- वर्तमान समय में �कोरोना संक्रमण महामारी से जूझ रहे लोगों को ऑक्सीजन की कमी होने पर अब वृक्ष की अहमियत समझ में आ रही है।और शुद्ध हवा और ऑक्सीजन लेने के लिए वृक्ष लगाना बहुत ही जरूरी है। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी जनपद की युवा समाज सेविका व आद्या काशी फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा दुबे ने कहा की जीवन में लोगों को पौधरोपण करना बहुत ही जरूरी है। अगर ज्यादा नहीं तो कम से कम एक वृक्ष तो अवश्य ही लगाएं। अगर सभी लोग जागरूक हो जाएं और एक एक वृक्ष लगाएं तो देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी और लोगों को इससे अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही बड़ी बात नहीं है बल्कि उसका देख देख कर उसे छोटे से बड़ा करना अति आवश्यक कार्य है।

वहीं उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ चारों ओर अंधाधुन अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई की जा रही है और हरे भरे पेड़ काट दिए जा रहे हैं।जिसका खामियाजा हम सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। और चंद रुपयों के लालच में हम अपना जमीर बेचकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।लेकिन वर्तमान समय की कोरोना महामारी में पेड़ों के महत्व को लोगों ने समझा हैं।इसलिए हम सभी लोगों को जागरूक होकर पेड़ लगाना होगा।और साथ ही लोगों को भी जागरूक करना पड़ेगा।