नानपुर में कैंप लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाया गया कोरोना टीका

उत्तर प्रदेश। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव नानपुर में आज ग्रामीणों को कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए कैंप लगाया गया। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। इससे पहले भी गांव नानपुर में दो बार कैंप लगाकर लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है। वहीं अब प्रदेश के हर जिले में 1 जून से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन बनाई है। प्रदेश के 20 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 1 जून से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में कुछ शर्तों के साथ ढील दी जाएगी। जिन जिलों में भी 600 से अधिक मामले हैं वहां कोई भी छूट नहीं दी जाएगी।