पानी के टैंक में डूबने से हुई मासूम की मौत।

ऐलाऊ/मैनपुरी

पूरे दिन किलकारियां करने वाले मासूम के मां बाप को क्या पता था कि अचानक मेरे घर की खुशियां यूं सिमट जाएगीं। पूरे दिन घर के आंगन में खुशियां बिखेरने वाला परिवार के सदस्यों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला खिलौना इतनी जल्दी रुलाकर चला जायेगा ये शाय़द उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। आज एक आंगन की खुशियां मातम में बदलते देर नहीं लगी।

दरअसल पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़पुर का है जहां पिंटू शाक्य का परिवार रहता है, उन्हीं का एक वर्षीय पुत्र अर्पित रोज की भांति घर के बाहर खेल रहा था। खेलते खेलते अर्पित किसी तरह पास में लगे सरकारी ट्यूबवेल के टैंक के पास पहुंच गया और उसी टैंक में गिर गया। घरवालों को जब बच्चा नज़र नहीं पड़ा तो उन्होंने ढूंढने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी समय हो चुका था। मां बाप ने जैसे ही बच्चे को देखा तो आनन फानन में बच्चे को लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास गए। चिकित्सक ने बच्चे का परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहां उपस्थित लोगों ने जिसने भी घटना को सुना और देखा उसकी आंखें नम होने से न बच सकीं।

रिपोर्ट - एम० दिलशाद खान