कुर्रा पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ित बोला कि पुलिस मुकद्दमे में लीपापोती करने में जुटी

कुर्रा पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ित बोला कि पुलिस मुकद्दमे में लीपापोती करने में जुटी


पीड़ित ने एसपी से की शिकायत, एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिलाया भरोसा

मैनपुरी। कुर्रा क्षेत्र के गाँव प्रेमपुरा निवासी आदेश कुमार पुत्र श्री चन्द्र प्रकाश ने एसपी गणेश प्रसाद साह को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया है कि गाँव ही रहने वाले अंकित पुत्र सत्यपाल सिंह ने तमंचे से गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट कुर्रा थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज करायी थी। पुलिस ने आरोपियों पर अपराध संख्या 156/2025 धारा 105, 126(2) बी.एन.एस. के तहत आरोपी अंकित के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था। उक्त घटना बीत 11 सितंबर की है। प्रार्थी ने अपने पिता की हत्या के सम्बंध में तहरीर दिनाक 13 सितंबर को थाना कुर्रा पर सुबह ही दे आया था तथा तहरीर हस्तलिखित थी। जब थाने पर तहरीर देकर वापस आया तो पुलिस ने कहा कि शाम को 07 बजे करीब आना और रिपोर्ट की कापी ले जाना। जब पीड़ित शाम को 7 बजे थाना पहुँचा, तो थाने के मुंशी ने कहा कि तुम थानाध्यक्ष से मिल लो, जब पीड़ित थानाध्यक्ष से मिला तो वह कहने लगे कि तुमने जो तहरीर दी है वह हाथ से लिखी है तुम्हारी तहरीर कम्प्यूटर से टाइप करा दी है तुम हस्ताक्षर कर दो, रिपोर्ट लिख जायेगी। प्रार्थी ने एक फोटो स्टेट कापी देने को कहा, तो वह कहने लगे हम पर भरोसा नहीं है तुमने जो लिखा है वही लिखा गया है जब पीड़ित ने कहा कि एप्लिकेशन पढ लू तो गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे कि साले झूठी रिपोर्ट लिखाने के जुर्म में जेल भेज देगे और जबरिया कार्यालय में ही हस्ताक्षर करा लिये। इस टाइप रिपोर्ट में घटना का बदलाव करते हुए हत्या का मुकदमा हटा दिया गया है। उक्त केस में विवेचना थानाध्यक्ष स्वयं कर रहे है। पीड़ित का आरोप हैं कि पुलिस ने आज तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। थाना पुलिस विवेचना में गम्भीर धाराओं में लीपा पोती करना चाहते है। पीड़ित ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।