27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा 

27 सितम्बर को करहल मे निकलेगी राम विवाह शोभा यात्रा


श्रीराम विवाह शोभा यात्रा मे रामजी के रथ के आगे चलेगी रोल्स रॉयस की विंटेज कार


श्री रामलीला महोत्सव समिति के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस बर्ष की श्रीराम विवाह शोभायात्रा मे बैंड बाजा, झाकियां, डीजे समेत कुल 70 आइटम आकर्षण का केंद्र होंगे l उन्होंने बताया कि इस बार की शोभायात्रा मे रामजी के रथ के आगे विन्टेज कार चलेगी l


प्रेस वार्ता मे अध्यक्ष बलराम दुबे,संरक्षक अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी,उपसचिव लाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव,मनोज कश्यप, अंतराम, सोनू दुवे, एड. विवेक पाण्डेय, प्रदीप रावत, जीतू पाण्डेय, नक्षित सांवरिया समेत अन्य लोग रहे मौजूद