संदेहों की गिरफ्त में गांव के लोग, वैक्सीनेशन के लिए नहीं हुए तैयार, विभाग की टीमों को बैरंग लौटाया... 

शहर में वैक्सीन के लिए मारामारी...

गांव में अफवाहों का बाजार भारी...�

  • संदेहों की गिरफ्त में गांव के लोग....
  • वैक्सीनेशन के लिए नहीं हुए तैयार...
  • विभाग की टीमों को बैरंग लौटाया...�

(डा. मुकेश उपाध्याय 'मणिकांचन')

सिरसागंज। एक तरफ पूरी दुनिया में वैक्सीन की मांग और प्रयाप्त आपूर्ति को लेकर बड़े बड़े लोगों में चिंता है, दूसरी तरफ गांव के लोग घर आकर वैक्सीन लगाने वालों को बैरंग वापस लौटा रहे हैं। ये सब सुनकर तब ज्यादा हैरानी होती है, जब थोड़े से फासले पर लोगों की अलग-अलग तरह की मानसिकता सामने आती है।

सिरसागंज कस्बे के एक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर रोज लगभग 300 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, दूसरी ओर 10 किलोमीटर दूर पांच हजार की आबादी वाले गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे दिन लोगों से गुहार लगाती है और शाम तक एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं होता।�

ज्यादा जोर देने पर तमाम लोग उल्टी बहस करने पर उतारू हो जाते हैं। आखिरकार शाम को टीम बैरंग होकर वापस लौट आती है। ...�

कोविड महामारी गांव में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन को व्यापक करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को सिरसागंज तहसील क्षेत्र की चार प्रमुख बड़ी ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए टीमें भेजी गई, लेकिन गांवों में वैक्सीनेशन के प्रति अफवाहों का बाजार गर्म मिला। लोग नेगेटिव सोच से भरे हुए थे।�

वैक्सीनेशन करने वाली टीम में उन्हीं के गांव के लोग एएनएम, आशा व संगिनी कार्यकर्ता के रूप में थे, इसके बाद भी ग्राम वासी वैक्सीन लगवाने पर राजी नहीं हुए।

चार प्रमुख ग्राम पंचायतों में 12 सौ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य लेकर निकलने वाली टीमें शाम तक सिर्फ 35 लोगों को वैक्सीन लगाने में ही सफल हो सकीं। वहीं एक ग्राम पंचायत ऐसी भी थी जिसमें एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजामंदी नहीं दी।

भदान में रहा शून्य वैक्सीनेशन

शुक्रवार को ब्लॉक मदनपुर के चार ग्रामों में वैक्ससीन लगाया गया। मदनपुर की टीम में टीम पूनम देवी ( ANM ), शशी देवी (ANM ) और आशा, संगनी रही।

भदान की टीम में शशिप्रभा (ANM), शालिनी दुबे (ANM), आशा स्नेहलता आशा पूनम और संगनी बसुन्द्गारा रहीं। वहीं रुचन मानिकपुर की

टीम में मरजीना बेगम (ANM), गिरजा राय (ANM), आशा स्नेहलता, संगनी शामिल थीं।

नगला खंगर टीम में अल्पना भदौरिया (ANM ), छाया यादव (ANM), आशा, संगनी थीं।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि भदान जीरो, मदनपुर 10, नगला खंगर 10, रूचन मानिकपुर में 15 लोगों को टीकाकरण हुआ।