चंदौली- जनपद में यहां कोतवाली पुलिस की लापरवाही से पूर्व प्रधान की हुई हत्या

चंदौली- जनपद में यहां कोतवाली पुलिस की लापरवाही से पूर्व प्रधान की हुई हत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-कोतवाली पुलिस की घोर लापरवाही से अमड़ा के पूर्व प्रधान रमेश कुमार की ह्त्या हो गयी है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है ।

मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को किसी परिचित के बार बार फोन करके बुलाने पर, अमड़ा के पूर्व प्रधान रमेश कुमार घर से चले गए और देर साम रात तक नहीं वापस आए। दिनांक ? 25.05.2021 को सुबह, परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर कोतवाली चंदौली आकर सूचना दिया गया ।

इस दौरान कोतवाली पुलिस नें टालमटोल कर प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था । परिजन पुनः उसी दिन दोपहर को कोतवाली चंदौली में लिखित सूचना दे कर चले गये । तब भी चंदौली कोतवाली पुलिस की गहरी नींद नहीं खुली । दिनांक ? 26.05.2021 को सुबह देवेन्द्र प्रताप सिंह महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, राकेश राम सदस्य जिला पंचायत, भरत सिंह सहित पीड़ित परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे तब जाकर पुलिस द्वारा दिखावटी खानापूर्ति वाली कार्यवाही प्रारंभ की गयी थी

उसी दिन रात के करीब 11बजे परिजनों को यह सूचना मिलती है कि, जनपद ? सुल्तान पुर के कोतवाली देहात सुल्तानपुर अन्तर्गत रमेश कुमार की हत्या करके फेकी गई लाश रेल पटरी से बरामद हुई है।

इससे आक्रोशित ग्रमीणों व क्षेत्रीय जनता ने आज प्रदेश कांग्रेस के महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाधयक्ष ? चंदौली धर्मेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार, भरत सिंह के साथ बड़ी संख्या में कोतवाली का घेराव कर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर तथा कोतवाल चंदौली को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं।