चुनाव के 36 घंटे पहले बदला सीओ का कार्य क्षेत्र,श्रुति गुप्ता को मिली यहां की कमान

चुनाव के 36 घंटे पहले बदला सीओ का कार्य क्षेत्र,श्रुति गुप्ता को मिली यहां की कमान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से तैयार है उसी क्रम में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदलने का सिलसिला भी जारी है। उसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम एसपी अमित कुमार ने सकलडीहा सी हो रही श्रुति गुप्ता का तबादला कर उन्हें नवगढ़ की कमान सौंप दी है। अब श्रुति गुप्ता नवगढ़ की नई सीओ होंगी और वही सकलडीहा में अखिलेश कुमार सिंह को कमान सौंपी गई है।

वहीं आप को बता दें कि चंदौली जनपद के इतिहास में पहली बार नौगढ़ के नक्सल क्षेत्र में पहली महिला सीओ श्रुति गुप्ता को तैनात किया गया है।और चार्ज लेते ही श्रुति नक्सल क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखकर पंचायत चुनाव सम्पन्न करायेंगी।बता दें कि दो माह पूर्व सीओ श्रुति गुप्ता अयोध्या से प्रशिक्षण पूर्ण करके चंदौली जनपद में आई थीं। जिन्हें सकलडीहा में पहला चार्ज सौपा गया था।और अब इन्हें नक्सल क्षेत्र में तैनात किया गया है।