स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है : डॉ पीडी गुप्ता 

मीरजापुर। नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल मे आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीएमओ डॉक्टर पी डी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कर किया। इस अवसर पर डॉ पीडी गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अतः हमारा प्रयास होना चाहिए कि हमारा शरीर स्वस्थ रहें और साथ ही साथ अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास करने के लिए हमें पौष्टिक आहार मौसमी फल, हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। जिससे कि हमारे शरीर व मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कहा जितना संभव हो सके खुश रहना चाहिए व सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जीवन को रोग मुक्त व्याधि मुक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ अरुण कुमार ने कहा कि आज हमारे समाज में कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी फिर से अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ती जा रही है जैसे कि हमारे समाज में रह रहे हैं हर वर्ग के लोगों को इससे बचाने के लिए जरूरी काढ़ा योगासन प्राणायाम के साथ-साथ स्वस्थ दिनचर्या अपनाते हुए अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। संस्था के प्रबंधक डॉ अनंत राज भंडारी ने उपस्थित लोगों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हमें समाज में रह रहे हर एक वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। बताना है कि हम स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठकर शौच व स्नान आदि से निवृत हो कर 30 मिनट से लेकर 45 मिनट तक योग का अभ्यास करना चाहिए। साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए विशेष काढ़ा व गिलोय का नियमित रूप से प्रयोग करना चाहिए, जिससे कि हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथियो का सम्मान प्रधानाचार्या रितु भंडारी ने मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से प्रियंका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर योगी ज्वाला, आकांक्षा श्रीवास्तव, भारती अस्थाना, मनीषा श्रीवास्तव, प्रवीण आर्य, वीना श्रीवास्तव, श्रेया गुप्ता, संगीता विश्वकर्मा, दिव्या पांडे, स्नेहा यादव, शमा यासमीन, रुखसार, स्वाति श्रीवास्तव, शिखा प्रजापति, अर्चना शर्मा, सर्वेश पाठक, पाटला भंडारी, आर्या कलश, अर्चिशा, गिरीश आदि लोग उपस्थित रहे।