स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रमों के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया सुपारी के पौध का रोपण

15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 3699 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर,कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर,जनपदीय समिति सदस्य,एक पेड़ मां के नाम 2.0" बृक्षा रोपण अभियान मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3699 वें दिन के क्रम में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में विविध कार्यक्रमों के साथ सुपारी के पौध का रोपण किया गया।

पौधरोपण के समय गुप्तेश सिंह,दीप नरायन सिंह,स्मित पटेल,सुधांशू सिंह,अनिल जैसल,प्रदीप सोनकर व विजय कुमार साथ में थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही माँ विंध्यवासिनी पौधशाला धौरुपुर, मीरज़ापुर में मनाए जा रहे कार्यक्रम में सम्मिलित हुवा, पौध शाला के राकेश पटेल ने ग्रीन गुरु जी को दो कलमी आम के पौध को सप्रेम भेंट किया।

साथ ही घण्टाघर मीरज़ापुर के परिसर में नगरपालिका परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, स्याम सुन्दर केशरी ने माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम प्रदान कर ग्रीन गुरु जी को किया सम्मानित।

लगातार पौध रोपण के क्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगातार पौध रोपण के 3700 वें दिन के क्रम में मिनी एकजोरा या रुक्मिणी के पौध का रोपण अपने आवासीय परिसर जे .पी .पुरम कॉलोनी, पटेल नगर ,अनगढ़ रोड मीरज़ापुर के गमले में ग्रीन गुरु जी ने विनीता सिंह के सहयोग से किया।

इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य,हरा,भरा रहे धरा, लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।