एक पौध बहन के नाम- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर

एक पौध बहन के नाम- रक्षाबंधन के पावन पर्व पर 3693 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव , अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, प्रधानाचार्य, शान्ति निकेतन इण्टर,कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर , नमामि गंगे,जिला गंगा संरक्षण समिति ,ब्रांड अम्बेस्डर तथा ध्वजारोहक स्वच्छता,नगरपालिका परिषद, मीरजापुर,जनपदीय समिति सदस्य,एक पेड़ मां के नाम 2.0" बृक्षा रोपण अभियान मीरजापुर द्वारा 01जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 3693 वें दिन के क्रम में रक्षाबंधन के अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बहन शकुंतला देवी द्वारा भेजे गए राखी को कलाई पर बाँधने के पश्चात एक पौध बहन के नाम की कड़ी में फाइकस पांडा के पौध का रोपण अपने आवासीय परिसर जे .पी .पुरम कॉलोनी, पटेल नगर ,अनगढ़ रोड मीरज़ापुर के गमले में करते हुए बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य,हरा,भरा रहे धरा, लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।