चंदौली- सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया अपील

सीओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया अपील

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सकलडीहा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्बाध रुप से संपन्न कराने के लिए निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके लिए लगातार जगह-जगह पुलिस का रूट मार्च जारी है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर सकलडीहा सीओ श्रुति गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न गांव के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी किया।

पंचायत चुनाव को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए कोतवाली अर्न्तगत संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का पुलिस ने बहरवानी, चतुर्भुजपुर, नईबाजार, पौरा, कम्हारी, बरठी, नरैना आदि गांवों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कस्बा में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी किया। सीओ ने चेतावनी भी दिया कि किसी प्रकार की गांव में लोगों को प्रलोभन दिये जाने की सूचना मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


इस मौके पर श्रुति गुप्ता, कोतवाल अवनीश राय, अच्छेलाल यादव, हरिकेश राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।