चंदौली- जनपद में यहां आग लगने से 50 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

चंदौली- जनपद में यहां आग लगने से 50 बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- किसान खून पसीना बहा कर फसल पैदा करता है और जब फसल पककर तैयार होती है उसी समय आग लगी से स्वाहा हो जाती है। तब किसान के सीने पर सांप लेटने लगता है।

इसी तरह की घटना सकलडीहा ब्लॉक के संहति गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 50 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। आग की चिंगारी निकलते ही लहमा भर में आग ने गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया।

सूचना के बाद जब तक ग्रामीण उसे बुझाने का प्रयास कर रहे थे तब तक लगभग 50 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिला तो, लाठी-डंडे का सहारा लेना पड़ा। सैकड़ों के झुंड में जब ग्रामीण लाठी-डंडों से आग को पीटते हुए काबू किया तब तक लगभग 30 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई थी और अगल बगल की फसल बच पायी।

इस दौरान फसल जलने से किसान मायूस होकर अपनी लाचारी पर आंसू बहा रहे थे। जहां किसानों को फसल जलने के बाद पेट भरने के लाले पड़ जाएंगे वहीं पशुओं के लिए चारा का भी संकट होगा। परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी के लिए किसानों के कई अरमानों पर पानी फिर गया।