चंदौली- जनपद में यहां 10 लाख की अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार 

चंदौली- जनपद में यहां 10 लाख की अफीम के साथ दो को किया गिरफ्तार�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चन्दौली-आज कल अपराधी राजधानी एक्स. को अपराध करने का जरिया बना रखा है। बीते दिनों राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी, तस्करी जैसी कई वारदाते सामने आ चुकी है। ताज़ा मामला पीडीडीयू जंक्शन का है जहां रेलवे आरपीएफ़ ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपया बताई जा रही है।

दरसअल पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ़ के जवान डीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों तथा सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तुओं की जांच कर रही थी। इस दौरान जवानों ने भुवनेश्वर नई दिल्ली (02823) राजधानी एक्सप्रेस से 2 युवकों से संदेह की आधार पर पूछताछ किया और उनकी तलाशी ली।

तलाशी में जवानों को युवकों के पास से करीब ढाई किलो नाज़ायज़ अफीम बरामद हुआ। जिसके बाद जवानों ने दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर पोस्ट लाया और अभियुक्तों से पूछताछ किया। मामले का खुलासा करते हुए रेलवे पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का नाम शीवा कुमार तथा सागर कुमार है, जो कि रांची के रहने वाले है। बताया कि अभियुक्तों का कोई भी आपराधिक इतिहास नही है तथा अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।