इस जगह दो लाश मिलने से छेत्र में फैली सनसनी।

बलिया में हुई खून की होली 12 घंटे में दो हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी।

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में 12 घंटों के अंदर दो हत्या से लोगों का रूंह कांप गया है।

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

वहीं बलिया जनपद के तेज़ तरर्रार एसपी डॉ.विपिन ताडा ने स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सोमवार को लोग होली का त्योहार मना रहे थे,तभी दोपहर बादबांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरांक गांव निवासीसिंधु (19) पुत्री बबन राजभर का शवखेत में मिलने सेइलाके में सनसनी फैल गयी।

सिंधु की हत्या की जांच मेंपुलिस जुटी थी।

इस बीच,देर रात को छोटकी सेरियां निवासी दुर्गेश (19) पुत्र कामेश्वर पासवान की धारदार हथियारों से वार करआसचौरा मेंहत्या कर दी गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

रिपोर्टर सनी कुमार।