चन्दौली-जनपद में यहां ट्रेन के बाथरूम में लॉक हो गया था 5 साल का बालक, RPF ने किया रेस्क्यू,सुरक्षित निकाला बाहर

चन्दौली-जनपद में यहां ट्रेन के बाथरूम में लॉक हो गया था 5 साल का बालक, RPF ने किया रेस्क्यू,सुरक्षित निकाला बाहर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जहां इन दिनों रेलवे आरपीएफ़ यात्रियों की प्रति काफी मददगार साबित हो रही है।बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर ट्रेन के बाथरूम में एक 5 साल के बच्चे के फंस जाने पर आरपीएफ़ के जवानों ने तुरंत ट्रेन के कोच को अटेंड किया और बाथरूम में फंसे बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

दरअसल गुरुवार को रेलवे आरपीएफ को सूचना मिला की 03202 डाउन LTT- ANVT एक्सप्रेस में खोडाइज़ा बेगम के 5 साल का बेटा अरमान ट्रेन के बाथरूम में फंस गया है। ट्रैन के डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ़ के जवानों ने ट्रेन के वर्थ 73, B-3 कोच को अटेंड किया। बताया गया कि अरमान बाथरूम का दरवाजा खोल न पाने की वजह से काफी घबराया हुआ है।

आरपीएफ़ के जवानों ने मौके पर पैंट्री कार के स्टाफ को बुलवाया और साथ मिल कर पेचकस की मदद से बाथरूम का दरवाजा खोला गया। आरपीएफ़ ने बच्चे को सुरक्षित निकालते हुए उसे उसके मां के सुपुर्द कर दिया। वहीं इस सम्वन्ध में आरपीएफ़ प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि बच्चा सुरक्षित है तथा परिवार के साथ आगे की यात्रा में निकल गया।