राजस्थान बास्केटबॉल लीग सीजन 2 आशीष त्रिवेदी ने दिलाया गोल्ड

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमन्द 22 मार्च भीलवाड़ा में आयोजित राजस्थान बास्केटबॉल लीग सीजन -2
15 मार्च से 21 मार्च तक हुआ जिसका समापन रविवार हो हुआ ।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति राकेश पाठक रहे ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया, रामपाल शर्मा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह शेखावत सचिव (RBA) रहे ।

सेमी फाइनल गोडवार हॉक्स बनाम मेवाड़ लायंस के मध्य हुआ जिसमें 100-67 विजेता गोडवार हॉक्स
अंतिम गोडवार बाज़ बनाम हडोटी बाघ 85-75 विजेता गोडवार बाज़ रही ।


गोडवार हॉक्स में राजसमन्द जिले के देवगढ के आशीष त्रिवेदी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया ।
राजसमन्द जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. ललित दाधीच ने बताया कि त्रिवेदी ने इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिता में टीम को मैडल दिलाया है । त्रिवेदी ने राष्ट्रीय स्तर पर एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षण में भी भाग ले चुके हैं राजसमंद बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव दीनदयाल त्रिवेदी , भगवत सिंह , जिला संरक्षक सपना भंडारी , हेम सिंह सिसोदिया , मनोज त्रिवेदी , विवेक कुमार जोशी, कैलाश नराणीया , हेमेंद्र सिंह खींची ,अभिषेक जोशी टीकम सिंह ,गौतम वैष्णव एवं समस्त खिलाड़ियों ने त्रिवेदी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।