भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर देवगढ़ में निकली भव्य शोभायात्रा जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 22 अप्रैल जिले के देवगढ़ में सर्व ब्राह्मण समाज देवगढ़ द्वारा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा और महाआरती का आयोजन किया गया । देवगढ़ माधव विलास मंदिर से यात्रा का प्रारंभ हुआ जो प्रताप सर्कल, मारूदरवाजा, सदर बाजार, कोतवाली चबूतरा, माणक चौक, गणेश घाटी,सूरज दरवाजा होते गौतम आश्रम पहुंचा। शोभा यात्रा में बेंड बाजे, अश्व, भगवान श्री परशुराम जी की झांकी और सर्व ब्राह्मण समाज के समाज बंधू, महिलाये, युवा शक्ति और कई श्रद्धालु हाथो में ध्वज और परसा लिए जय जय परशुराम की जयकार कर रहे थे । जगह जगह शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया और कई जगह पर पेयजल व शरबत की व्यवस्था की थी। गौतम आश्रम पहुँच कर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम जी की महाआरती का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया । गौतम आश्रम पहुँच कर सभी समाज के प्रतिनिधियों ने एक आवाहन करते हुए कहा की ब्राह्मण समाज के सम्मान के लिए हम ब्राहमणों को एक होने की आवश्यकता है। भगवान परशुराम की प्रतिमा हर घर में पहुंचाने की जरूरत है। हमें अपनी परंपरा एवं संस्कृति को फिर से जीवित करना होगा। अंत में सभी सभी समाजजनो ने कृतज्ञता प्रकट की है भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग बनाए जाने की अपील की ।