रावत राजपूत महासभा ब्यावर के द्विवार्षिक चुनाव में गिरधारी सिंह बरजाल अध्यक्ष, मोहन सिंह राठौड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 8 मई��राजस्थान रावत-राजपूत महासभा ब्यावर के द्विवार्षिक चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त किशोर सिंह काछबली एवं �चुनाव आयुक्तगण लक्ष्मण सिंह सुजावत, आनंदसिंह खोड़िया और �सौभागसिंह हाथीभाटा के निर्देशन में रविवार को करमाल चौराहा स्थित आशापुरा माता मंदिर प्रांगण में संपन्न हुए| महासभा अध्यक्ष पद पर गिरधारीसिंह चौहान बरजाल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहनसिंह राठौड राजियावास निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु दो आवेदन प्राप्त हुए थे परन्तु मतदान से पहले उपस्थित वरिष्ठ लोगों द्वारा समझाइस के बाद सोहनसिंह रामपुरा दूदा ने अपना नामांकन वापस ले लिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहनसिंह राजियावास निर्वाचित हुए। चुनाव आयुक्त ने अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष को निर्वाचन पत्र सौंपते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरधारीसिंह बरजाल ने महासभा संगठन को मजबूत करके समाजहित के रचनात्मक कार्यों में संगठन का भरपूर उपयोग करने की मंशा प्रकट की। रायपुर पँचायत समिति की प्रधान कमला चौहान ने सर्वसम्मति से महासभा अध्यक्ष चुनने पर साधारण सभा के सभी सदस्यों एवं उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए महासभा संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासभा के वरिष्ठ महामंत्री प्राचार्य मानसिंह चौहान ने विगत दो वर्षों में महासभा द्वारा किये गए समाजोत्थान के प्रमुख कार्यों का विवरण देते हुए आशापुरा माता मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले सभी भामाशाहों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।�
*साधरण सभा ने सर्वसम्मति से पारित किए प्रस्ताव*- �पंडाल में उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने दोनों हाथ उठाकर गत दिनों समाज को तोड़ने वाले कुछ लोगों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके साथ ही पूर्व कार्यकारिणी द्वारा आशापुरा मन्दिर निर्माण, बदनोर में महासभा के नाम पर भूखंड खरीदने जैसे स्थाई कार्यों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया। इसके अलावा आगामी नवरात्र में आशापुरा मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा एवं शिरोमणि रावत रत्न मेजर फतहसिंह रावत के स्मारक निर्माण तथा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता माधुसिंह चौहान बरजाल द्वारा प्रस्तुत रावत-राजपूत नाम से गजट संसोधन हेतु राज्य सरकार से निवेदन करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए।
�इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष भगवानसिंह चौहान, पन्नेसिंह जोड़किया, चौकड़िया सरपँच एवं संयोजक मदनसिंह बोगला, करमाल सर्कल अध्यक्ष पूनमसिंह, हरिसिंह अहमदाबाद, जयसिंह जोधपुर, पूनमसिंह उदयपुर, पूरनसिंह जयपुर,सरपंच किरणकंवर चौकड़िया, �भगवानसिंह सूजावत, ब्रिजेन्द्रसिंह अनाकर, हुकमसिंह छापली, आसूसिंह पीपरेलु, पृथ्वीसिंह आरआई, मोहनसिंह स्वादड़ी, जयरामसिंह कीटों का बाडिया, गोविंदसिंह करमाल, घीसासिंह कालागुमान, तेजपालसिंह पीपलीनगर, चुनासिंह मंडावर, वीरमसिंह कामलीघाट, उदयसिंह छापली, सूबेदार हीरासिंह सोहनगढ़, रूपसिंह करमाल,चापसिंह कामली, सूजावत मंडला अध्यक्ष हनुवंतसिंह, पूर्व सरपंच मोहनसिंह भीम, कुलदीपसिंह सूजावत, सेन्दड़ा सरपँच रतनसिंह भाटी, बरजाल सरपँच सुरेशसिंह, राजियावास सरपँच बृजपालसिंह, मोहनसिंह पँवार बड़ाखेड़ा, टीकेन्द्रसिंह अरनाली, मोहनसिंह फौजी, बन्नेसिंह भीला, मदनसिंह झाला की चौकी, घेवरसिंह रामगढ़, मोहनसिंह टाइगर सेन्दड़ा, बंटीसिंह धोलिया, वजनसिंह हरिपुर, रामसिंह सिरियारी, लक्ष्मणसिंह सारण, रूपसिंह खोडिया, लोकपालसिंह बाघाना, डूंगरसिंह पीपलीनगर, नाहरसिंह भाटियों की भागल, प्रभुसिंह फुलाद, एडवोकेट जसवन्तसिंह पँवार, रतनसिंह टोकरा, रूपसिंह टोकरा, पूनमसिंह पचाणपुरा, देवेन्द्रसिंह कामलीघाट, सुरेंद्रसिंह ठेकेदार, इंद्रसिंह जस्साखेड़ा, गंगासिंह जोधपुर, गिरधारीसिंह ताल, श्रवणसिंह बरार, मदनसिंह रूपपुरा मसूदा, जीवनसिंह रातड़िया, रुपसागरसिंह बरजाल, त्रिभुवननारायणसिंह �, �ठाकुर जोधसिंह टोकरा, केशरसिंह, अमरसिंह रत्नागुड़ा, आशुसिंह गहलोत, पृथ्वीसिंह, पिपरेलु, केशरसिंह तेजागुड़ा, जयरामसिंह गहलोत, चापसिंह गिरधारीसिंह, मिठनसिंह, वीरम सिंह कामलीघाट, तेजपालसिंह पीपलीनगर, मोहनसिंह भीम, लक्ष्मणसिंह सुजावत भीम, रूपसिंह खोड़िया, रूपसिंह कुंआथल, रामसिंह गुडा बरजालिया, प्रभुसिंह ढाल फुलाद, सयोजक मदनसिंह, सहसयोजक पूनमसिंह करमाल चौराया, नरेन्द्रसिंह नैवो की खेजड़ी, लोकपालसिंह बाघाना, वेणसिंह दिवेर, हीरासिंह सुबेदार सोहनगढ़, गिरधारी सिंह सिरोधनिया, प्रतापसिंह, भवरसिंह ताल, सुरेशसिंह सरपंच बरजाल, भेरूसिंह बड़ागुड़ा, वजनसिंह, श्रवणसिंह, नाहरसिंह भाटियो की भागल, प्रतापसिंह, दलपतसिंह केशरसिंह सिलोहटी, बालूसिंह, तेजसिंह, भवरसिंह कचोलिया, मोहनसिंह बड़ाखेड़ा बराखन आसान, सुरेन्द्रसिंह लाखागुड़ा, मोहनसिंह सरपंच भीम, तेजसिंह, हुकुमसिंह, उदयसिंह �छापली, चुँनासिंह मंडावर, पन्नेसिंह जोड़किया, कैप्टन नरायणसिह बरार, रूपसिंह जोधपुर, पूरणसिंह जयपुर, चिम्मनसिंह जोधपुर, हेमसिंह पाली, नैनसिंह एडवोकेट कालादेह, जोरसिंह सिरियारी, पूनमसिंह खीमाखेड़ा, रूपसागरसिंह युवा नेता बरजाल, डूंगरसिंह पीपलीनगर, त्रिभुवननारायणसिंह, भगवान सिंह सुजावत ब्यावर, मोहनसिंह राजियावास, चंद्रभानसिंह राजियावास, डूंगरसिंह, यशपालसिंह राजियावास, सुरेन्द्रसिंह पिली का चौड़ा, भेरूसिंह बोरतलाई, हीरासिंह समिति, केशरसिंह मालकोट, कुंप सिंह सोहनगढ़, नरेन्द्रवीरसिंह सोहनगढ़, ब्रजपालसिंह कालिंजर, महेंद्रसिंह, घीसासिंह कालागुमान, कुंपसिंह चाट का गुडा, मोटसिंह सरपंच कालागुमान, रामसिंह, जेसुसिंह चाट का गुडा, सोहनसिंह, भवरसिंह �उदागुड़ा, �भावनाकंवर, लक्ष्मीकंवर कालागुमान, लक्ष्मणसिंह पीपलीनगर, कमलादेवी पीपलीनगर, तेजपालसिंह पीपली नगर, भवरसिंह हिरातो की वेर, नोलसिंह पीपलीनगर, � �सहित सैंकड़ो समाजबंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन मानसिंह प्रधानाचार्य ने किया |