इस प्रत्याशी के जनसपंर्क से विरोधियों का भी हौसला हुआ पस्त।

वार्ड नं 25 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी रामबिलास राजभर अपने समर्थकों के साथ अपने वार्ड नं 25 में जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए।

वार्ड नं 25 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी रामविलास राजभर अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व AIMIM पार्टी का झंडा बांध पूरे हुजूम के साथ अपने वार्ड में हाथ जोड़ते हुए जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए।

वहीं इस जनसंपर्क से वार्ड नं 25 की सम्मानित जनता भी काफी उत्शाह दिखाई दी।

रिपोर्टर मो सुफियान।