प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी से परिजनों ने कराई शादी 

प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी से परिजनों ने कराई शादी

बलिया। श्री सर्वोदय मंदिर महाशक्ति पीठ धमार्थ मानव कल्याण ट्रस्ट गांव नागपुर मोतीरा के तत्वाधान में आज दो प्रेमियों को शादी के बंधन में बंधा गया। शादी परिजनों के रजामंदी से समारोह संपन्न हुआ। शादी समारोह में दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे। राजन गौतम अंजलि का विवाह काली मंदिर में संपन्न हुआ संपन्न होने के बाद सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया गया उसके बाद धूमधाम से भोज किया गया इसमें मुख्य रूप पंथी सुरेश यादव, डॉ आनन्द कुमार यादव, अजय कुमार अंकित सिंह अमरनाथ भारतीय गिरजाराम श्याम सुंदर, समाज सेवी ओम प्रकाश शर्मा, आदि सैकड़ों लोगों में संपन्न कराया।

रिपोर्ट कृष्णा शर्मा बलिया