प्रेमी ने ही किया था प्रेमिका का कत्ल।

ऐलाऊ/मैनपुरी
जनपद मैनपुरी के थाना ऐलाऊ क्षेत्र के ग्राम नगला लालमन में 17 मार्च की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक 21 वर्षीय बालिका कल्पना पुत्री फेरू सिंह का शव पास के ही खेतों में पड़ा मिला था। परिजनों द्वारा आनन-फानन में थाना पुलिस को सूचित किया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक परीक्षण के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था।हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी अविनाश कुमार पांडे के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया था, सभी टीमों द्वारा रात दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर हत्यारे तक पहुंच गई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम नगला लालमन निवासी अजब सिंह पुत्र नवाब सिंह मृतका प्रेमिका कल्पना से प्रेम संबंध रखता था। प्रेमिका की शादी होने की सूचना पाकर बौखला गया था और उसने कल्पना को मौत के घाट उतारने का मन बना लिया था। 17 मार्च की सुबह मृतका कल्पना जब शौच क्रिया हेतु खेतों की तरफ गई तो कातिल अजब सिंह युवती से एकांत में मिलकर उससे शादी ना करके आजीवन अपनी रखैल बनाने का दबाव बनाने लगा कल्पना द्वारा ऐसा करने से मना करने पर युवक ने तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर मौके से फरार हो गया था। अभियुक्त न केवल शादीशुदा है बल्कि दो बच्चों का पिता भी है और मृतका के परिवार से अच्छे संबंध बनाकर भी रखता था यही कारण रहा कि मृतका के घरवालों को इस पर शक तक नहीं हुआ। इसी का नाजायज फायदा उठाकर अजब ने बना दी अपनी गजब प्रेम कहानी। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए अभियुक्त ने कहीं तमंचा कहीं मोबाइल तो कहीं मोटरसाइकिल फेंक खुद ही अपने नाखूनों से सीने पर खरोच के निशान और पत्थर से सिर मारकर लहूलुहान अवस्था में राहगीरों की मदद से जनपद कानपुर नगर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होकर अपने ऊपर हमला होने की झूठी अफवाह भी फैला दी थी, और कानपुर से रैफर होकर जनपद कन्नौज के एक अस्पताल में पहुंचा उसके बाद अपने ससुराल फर्रुखाबाद पहुंचा।लेकिन मैनपुरी पुलिस ने 2 दिन के भीतर ही दूध का दूध और पानी का पानी न निर्दोष गए जेल न बच सका दोषी के उपक्रम में प्राथमिक पूछताछ में ही अजब सिंह ने अपनी बनाई योजना के अनुसार पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए हकीकत बयां कर डाली और आला कत्ल में प्रयुक्त सामान भी बरामद कराया। वही थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम।
1- एसओ श्री सुरेश चंद शर्मा थानाध्यक्ष एलाऊ मैनपुरी
2- उ०नि० श्री सत्येंद्र सिंह थाना एलाऊ मैनपुरी
3- कां० 955 पौहप सिंह थाना एलाऊ मैनपुरी
4- कां० 935 चेतन तिवारी थाना एलाऊ मैनपुरी
5- स्वाट टीम जनपद मैनपुरी