गंगा प्रहरी दर्शन निषाद के तत्परता से दर्शनाथी की जान बची

वाराणसी।।महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा प्रहरी गंगा स्वच्छता तथा श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए जागरूक कर रहे थे उसी समय मारकंडेय महादेव लाखों श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों की भीड़ मंदिर गेट के ठीक सामने त्रिमुहानी पर गंगा , घाट से एक तरफ की भीड़ दूसरा मंदिर की तरफ से भी और तीसरा मंदिर जाने वाला मुख्य रास्ता की भीड़ बीच रास्ते में मोटरसाइकिल और किसी श्रद्धालु का साइकिल बीच में आ जाने से लोग एक दूसरे पर गिरते गए बेकाबू हो गई कहा गया है कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होगा वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा गंगा दूत के रूप में उस समय गंगा प्रहरी दर्शन निषाद ने तत्काल लाउडस्पीकर से पुलिस प्रशासन की मदद करने हेतु गुहार लगाएं और कुछ बच्चे तथा महिलाएं जो बीच में दबे हुए थे उन्हें किनारे किया गया फिर दर्शन निषाद ने तत्परता दिखाते हुए स्थानी दुकान में महिला दर्शनार्थी तथा बच्चे को दूसरे साइड कर दिया फिर पुलिस प्रशासन ने कमान संभाले और भीड़ पर काबू पाया गंगा नहाते समय एक महिला और एक पुरुष को गोताखोर तथा नाविकों ने गंगा प्रहरी कि लाउडस्पीकर की आवाज की मदद से जान बची जागरूकता करते हुए अनिल साहनी जितेंद्र निषाद दीनदयाल निषाद वीरू निषाद की भूमिका सर्वोपरि रहा ।