कासगंज पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी, पुलिसकर्मी की निर्मम हत्या में शामिल अभियुक्तगण 25000-25000 रुपए के ईनामी बदमाश मोहर सिंह व मानपाल पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से एक-एक तमंचा मय कारतूस बरामद

कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत काली नदी के जंगल में शातिर बदमाश मोती सिंह एवं उसके साथियों द्वारा पुलिस कर्मी उप निरीक्षक अशोक कुमार एवं आरक्षी देवेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला कर आरक्षी देवेंद्र कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई थी तथा उपनिरीक्षक अशोक कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उक्त घटना में सम्मिलित/वांछित 02 अभियुक्त (मोती के भाई) मोहर सिंह पुत्र हुब्बलाल एवं मानपाल पुत्र हुब्बलाल निवासीगण नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमें गठित की गई थी।
इसी क्रम में पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों से आज दिनाँक 10.03.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर घटना में वांछित अभियुक्तगण मोहर सिंह एवं मानपाल निवासीगण उपरोक्त को काली नदी के पास ग्राम सियोड़ी जंगल से पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तगण के कब्जे से एक-एक तमंचा मय 02-02 कारतूस जिंदा, 03 खोखा बरामद किये गये है। गिरफ़्तार शुदा अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1-मोहर सिंह पुत्र हुब्बलाल सिंह नि0 नगला धीमर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज।
2- मानपाल पुत्र हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज।
*बरामदगी*
02 तमंचा मय 04 कारतूस जिंदा, 03 खोखा

*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त मोहर सिंह*
1-केस नम्बर 5138/05 धारा 323,504,506 IPC थाना सिढ़पुरा
2. मु0अ0सं0 55/08 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा ।
3. मु0अ0सं0 148/10 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा ।
4. मु0अ0सं0 28/21 धारा 147,148,149,353,333,307,364,396,397,302 भादवि थाना सिढ़पुरा ।
5. मु0अ0सं0 79/21 धारा 307 भादवि थाना सोरों ।

*अभियुक्त मानपाल पुत्र हुबबलाल*
1. मु0अ0सं0 118/20 धारा 18/20 NDPS थाना सिढ़पुरा ।
2.मु0अ0सं0 28/21 धारा 147,148,149,353,333,307,364,396,397,302 भादवि थाना सिढ़पुरा
3. मु0अ0सं0 79/21 धारा 307 भादवि थाना सोरों।