लायंस क्लब कासगंज वंदे मातरम ने शिक्षक दिवस पर आयोजित समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित

कासगंज। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में लायंस क्लब कासगंज वंदे मातरम द्वारा होटल जेडी मराठा में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के अतुल्य योगदान को सराहना और उनका सम्मान करना था। इस अवसर पर जनपद की ख्यातिप्राप्त शिक्षिका डॉ. समीक्षा जादौन एवं सम्मानित शिक्षक अभिषेक पांडे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष विकास गुप्ता ने की तथा उन्होंने ही इसका संचालन भी किया। इस समारोह में क्लब के गाइडलाइन राकेश चोला और मनोज पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब के सचिव अमित वार्ष्णेय एवं कोषाध्यक्ष रामनंदन वार्ष्णेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लायंस सदस्यों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव अमित बार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रामानंद वार्ष्णेय, एमजेएफ सतीश गुप्ता, प्रभात शर्मा, रजत बिडला, हृदेश महेश्वरी, अमित सक्सेना, राजकुमार बार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय, गोविन्द बार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, अमित महेश्वरी, दुर्गेश महेश्वरी, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विशाल गुप्ता, शिवम् वार्ष्णेय, विपिन वार्ष्णेय, विवक वशिष्ठ, कार्यक्रम संयोजक डॉ. संदीप गुप्ता, मुकेश बार्ष्णेय, सीए बृजेश गुप्ता और संजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।