चंदौली- शराब तस्कर से सिपाही के बातचीत का आडियो वायरल होने पर एसपी ने दो आरक्षियों को किया निलंबित,मची खलबली

शराब तस्कर से सिपाही के बातचीत का आडियो वायरल होने पर एसपी ने दो आरक्षियों को किया निलंबित,मची खलबली

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

कंदवा- शराब तस्कर से बातचीत का वायरल आडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अमित कुमार द्वारा तत्काल इस सम्बन्ध में जांच के आदेश दिए गए हैं। आज रात्रि को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कंदवा पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी तथा थाना कंदवा पर नियुक्त 02 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अन्य 20 आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया, प्रकरण की जांच आसन्न हैं जिसमें सामिल तस्करों तथा उनके किसी भी सहयोगी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सख़्त एवं स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।