चंदौली -जनपद में यहां मनमाना नेगचार न मिलने से  किन्नरों ने किया हंगामा, सड़क पर किया चक्का जाम

चंदौली जनपद में यहां मनमाना नेगचार न मिलने से किन्नरों ने किया हंगामा, सड़क पर किया चक्का जाम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चहनियां- मनमाना नेगचार न मिलने से नाराज किन्नरों ने बुधवार को बलुआ चहनियां मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया।

सोनहुला गांव के निकट बंजरिया बीर बाबा के पास एक व्यक्ति को पौत्र रत्न की प्राप्ति हुई। खबर लगते ही दर्जनों की संख्या में उनके घर किन्नर पहुंच गए। नेग में पांच हजार नकदी व कान, गले की आभूषण मांगने लगे। उन्होंने नकदी तो दे दी लेकिन आभूषण देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज किन्नर सड़क पर पहुचे और लकड़ी व ईंट के पत्थर रख अर्धनग्न होकर तांडव करने लगे। गुस्से में लाल किन्नरों ने वहां एक घर के सामने रखी चारपाई को पटकर तोड़ दिया। स्कूल से घर आ रही छात्राएं भी शर्म से पानी-पानी हो गईं। वे मुंह ढंककर वहां से भागते हुए अपने घरों को गईं। किन्नरों के उत्पात से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। पिछले दिनों कैथी, गुरेरा, हिनौता, बेलवानी गांव में औरतों से जोरजबरदस्ती कर उनके कान व गले से आभूषण उतरवा लिए थे।