चंदौली -जनपद में यहां एक तरफ आईजी का निरीक्षण तो दूसरी तरफ युवक से पैसे की को हुई लूट

चंदौली जनपद में यहां एक तरफ आईजी का निरीक्षण तो दूसरी तरफ युवक से पैसे की को हुई लूट

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- आईजी विजय सिंह मीणा बुधवार को मुगलसराय कोतवाली में मातहतों को कानून व्यवस्था का पाठ पढ़ा रहे थे। इधर बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने बहन की शादी के लिए बैंक से ढाई लाख रुपये निकालकर अकेले ही बोलेरो से घर जा रहे युवक को ओवरटेक कर रोक लिया और मारपीट कर असलहे के बल पर लूट लिया। बदमाशों से भिड़ने के दौरान युवक का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया। भुक्तभोगी से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मछरिया गांव निवासी 21 वर्षीय युवक राकेश कुमार की मौसी कमला देवी की बेटी की शादी होनी है। कमला देवी ने राकेश को ढाई लाख रुपये का चेक देकर कैश कराने के लिए पांडेयपुर स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा भेजा। राकेश कैश लेकर बोलेरो से अकेले ही घर जा रहा था। पचोखर गांव के समीप हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर वाहन को रोक लिया। पहले राकेश ने समझा कि कोई परिचित होगा। जैसे ही वह वाहन से नीचे उतरा एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया और दूसरा पैसे छीनने लगा। मारपीट में राकेश का हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद बदमाशों ने असलहा सटाकर राकेश की जेब से ढाई लाख रुपये निकाल लिए और चकिया की तरफ भाग निकले। भुक्तभोगी ने फोनकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद थाने में तहरीर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बैंक की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध भी बता रही है।