3 दिन से लापता युवक का शव गन्ने के खेत में मिला चाकू से गोदकर की गई हत्या

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव नानपुर से 12 फरवरी� से गायब युवक का शव रविवार देर रात सिंभावली क्षेत्र के भोवापुर के जंगल में पड़ा मिला। युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है।� पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि नानपुर के रहने वाला रामकुमार उर्फ मोनू ई रिक्शा चलाता था मोनू की मां काफी समय से बीमार चल रही है मोनू ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। मोनू पर 12 फरवरी को ई रिक्शा की बुकिंग के लिए फोन आया था। जिसके बाद मोनू रिक्शा लेकर चला गया जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया परंतु फोन बंद मिला। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर उसकी तलाश की जब उसका पता नहीं चल पाया तो ग्रामीण 13 फरवरी को गढ़मुक्तेश्वर थाना पहुंचे और तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए तलाश शुरू कर दी। 14 फरवरी को काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने राजू को उठा लिया। पुलिस ने जब राजू से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने साले गौतम के साथ मिलकर मोनू की हत्या कर शव थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भोवापुर के जंगल में छिपा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।