भारत की टीम में खेल कर करें अपने देश का नाम रोशन, त्रिवेदी,

देवगढ़ से हिमांशु वैष्णव की रिपोर्ट

राजसमंद 14 फरवरी देवगढ सिंथेटिक बास्केटबॉल स्टेडियम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी चंद्र प्रकाश त्रिवेदी खिलाड़ियों से मुलाकात करने पहुँचे । त्रिवेदी देवगढ़ के मूल निवासी है जो वर्तमान में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स में DIG के पद पर गांधीनगर में सेवा दे रहे । ज्ञात रहे कि त्रिवेदी को पूर्व में भारत के राष्ट्रपति ने दो बार राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया था । स्टेडियम में खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान त्रिवेदी ने कठोर परिश्रम करने पर जोर देने की बात कही। त्रिवेदी ने कहा कि कठोर परिश्रम के साथ मेहनत करना चाहिए जिससे वो भारत की टीम का प्रतिनिधित्व कर सके और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल दिला सके । अपने देश के साथ देवगढ की पावन धरा का नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा सके । उन्होंने युवाओं को देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सेना में भर्ती होकर देश सेवा करे साथ ही सेना के स्पोर्ट कोटे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेलने का स्वर्णिम मौका होता है सेना के स्पोर्ट कोटे में जाकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है । कार्यक्रम में राजसमंद जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव दीनदयाल त्रिवेदी, हेम सिंह , वरिष्ठ खिलाड़ी भगवत सिंह चौहान , जय नारायण पालीवाल, मधुसूदन जोशी, विवेक कुमार जोशी, मनोज कुमार त्रिवेदी, निर्मल कुमार जोशी , कैलाश नराणीया , अभिषेक जोशी , दयासागर वैष्णव , सत्यपाल सिंह एवं सैकड़ों अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे ।