जीत के साथ इंडियन कल्ब पहुची अगले दौर में 


:46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

डूंगरपुर। लक्ष्मण मैदान में खेली जा रही 46 वीं टोनी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार इंडियन कल्ब व लॉयन कल्ब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लॉयन कल्ब ने 20 ओवर में 9 विकेट की नुकसान पर 103 रन बनाए। इसमें धीरज 38 व हर्षवर्धन ने 16 रन का योगदान दिया। इंडियन कल्ब की ओर से सुरेश ने 3 व रॉकी व साजन को 2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन कल्ब ने मैच को 4 विकेट शेष रहते जीतमैच को लिया। इसमें गोपाल ने 32 व रॉकी ने 24 रन बनाए। लॉयन की ओर से शाकिर व हर्षराज को दो दो विकेट की सफलता मिली। मेन ऑफ द मैच रॉकी रहे।